Saturday, January 19, 2008
Wednesday, January 16, 2008
''सुबह का समय''

''सुबह का समय''
सुबह का समय है,
जब हम सोते रहते हैं,
तब हमें चिड़िया की,
चीं चीं करती आवाज,
सुनाई देती है,
उस आवाज से हमारी नींद,
खुल जाती है,
तब हमें मालुम होता है कि,
सुबह हो गई है,
बच्चे भी,
उठ जाते हैं,
देखते है मनोरम दृश्य,
जमीन पर,
दाने बिखरे हुए हैं,
चिड़िया उन दानों को,
चुग-चुग कर खा रही है,
पानी पी रही है,
माताऐं भी खुश हैं,
कि बच्चे भी,
चिड़ियों का देखा देखी,
कुछ खा ले रहे हैं
Thursday, January 3, 2008
॰॰॰॰॰॰॰प्रार्थना॰॰॰॰॰॰॰॰
Subscribe to:
Posts (Atom)