Saturday, December 19, 2009

चुनाव में महिलाऐं


चुनाव में महिलाऐं

जब हुई तैयारी

शुरु चुनाव की

तब महिलाऐं

उतरी जंग में

हर तरफ से

महिलाऐं हैं तैयार

चुनाव की जंग

जीतने को

मजबूत इरादों के साथ

कूदी हैं चुनाव की जंग में

मिला जब टिकिट

तब उतरी जंग में

कुछ हार गईं

यही तो है

चुनावी जंग का खेल

फिर तो भाग्य

अपना अपना है



...... विनोद बिस्सा

Saturday, November 14, 2009

बाल दिवस


बाल दिवस


आज है बाल दिवस
आज के दिन
चाचा नेहरु का
जन्म दिन
बाल दिवस के रुप में
मनाया जाता है
आज है बच्चों की
खुशी का दिन
आज सब बच्चे
मिलकर फूलों के वृक्ष लगायें
गुलाब लाल, सफेद, पीला
गुलाबी रंग का वृक्ष लगायें
अपने अपने घरों में
फूल पूजा में भी काम आयेंगे



॰॰॰॰॰॰॰ विनोद बिस्सा

Sunday, October 18, 2009

आई दिपावली


आई दिपावली
हर मकान में
रंग पुताई हो रही है
दीपावली पर्व आ रहा है
सब लोग तैयारी कर रहे हैं
दीपावली की
कुछ घरों में
पुताई हो गई है
हर घर नया सा
दिख रहा है
घरों में बिजली की
लाईट लगी है
जग-मग जग-मग
लाईट जल रही है
मीट्टी का दिया जल रहा है
घर वाले रंगोली बना रहे हैं
कुछ बच्चे पटाखा
फुलझड़ी जला रहे हैं


Sunday, July 26, 2009


शिव मंदिर


एक ऐसा शिव जी का मंदिर है
चारों तरफ से खुला हुआ है
बेलपत्ती के पेड़ नीचे
शिव जी का मंदिर है
सावन में जब हवा चलती है
तब बेलपत्ती कुछ जमीन पर गिरती है
कुछ शिव जी के उपर गिरती है
जब बारिश का पानी गिरता है
कुछ जमीन में और कुछ
शिव जी के उपर गिरता है
सावन में लोगों की भीड़ लगी रहती है
सब लोग वहां पूजा करने के लिये आते हैं
वहां पर मेले जैसा आनन्द लगता है
वहां पर एक महिना बहुत आनन्द है
शिव जी का मंदिर
रंग बिरंगी लाईटों से सजा हुआ है
शिव जी को बेलपत्ती, फूलों से सजाया हुआ है
बच्चों का झूला लगा हुआ है
बच्चे महिलायें सब
झूले का आनन्द ले रहे हैं

Sunday, April 5, 2009

दो कुण्डियां

दो कुण्डी रखी हुई हैं
पास पास में
एक कुण्डी में पानी है
दूसरी कुण्डी में खाना है
खाना बच जाता है
उस खाने को एक कुण्डी
में रख देते हैं
गाय, कुत्ता आकर
खाना खा जाते हैं
कुण्डी में रखा पानी पीते हैं
खाना नहीं खाना हो तो
पानी पीकर चले जाते हैं

...... विनोद बिस्सा

Thursday, March 12, 2009

होली मुबारक

होली मुबारक


खुशियों के रंग स्वीकार लो

विनोद बिस्सा

श्री कृष्ण संग राधा खेले होली

श्री कृष्ण संग राधा खेले होली


कृष्णा अपने दोस्तों के साथ
खेल रहे हैं होली
तरह तरह के रंगो की
लाल, पीला, हरा... रंगो की होली
गोपियां संग खेल रहे हैं
तरह तरह के रंगो की होली
कृष्ण राधा के बिना है
कृष्णा के रंगो की होली
साथ साथ सब मिलकर
कृष्णा-राधा, गोपियों के संग
खेल रहे हैं होली रंगो की
रंगीन गुलाल हवा में उड़ रही है
पिवकारी से राधा-कृष्णा पर
रंग डाल रही है
कृष्णा देखकर हंस रहे हैं
हमें भी रंग दियो राधा ....
....................... विनोद बिस्सा

Saturday, January 10, 2009

फूलों का मौसम आया


फूलों का मौसम आया‌‌‌‌‌

~~~~~~~~~~~~~~~~~
फूलों का मौसम आया

गुलाबी मौसम आया

खिले हुए है फूल

देखो तरह तरह के

रंग बिरंगे.........

तरह तरह के फूल

इन फूलों में हैं....

लाल पीले सफेद गुलाबी फूल

कितने सुंदर दिखते हैं....

यह तरह तरह के फूल

रोज इक बार इन फूलों में

डालो पानी समय समय पर खाद

तब देखो कितने अच्छे

दिखते और खिलते हैं यह फूल

मंदिर में भगवान को

चढ़ते यह फूल..........................

Friday, January 2, 2009

॰॰॰॰"गमले का फूल"॰॰॰॰


॰॰॰॰"गमले का फूल"॰॰॰॰


चढ़ जाऒ सीढ़ीयां

भले ही गिर जाऒ

गिरकर उठना ही

जिंदगी है

गिरकर डर जाना

पिछड़ना है

कोशिश करो

आगे बढ़ो

गमले लगा फूल

तभी हाथ आयेगा

हम देखे तों

रंगीन गमले

होटलों व घरों के

जिसमे तरह तरह के

फूल मनीप्लांट

सभी अपनी तरह

बढ़ना सिखा रहे हैं..