Sunday, June 26, 2011

विनोद बिस्सा के काव्य संग्रह "बालरंग" का विमोचन ॰॰॰


विनोद बिस्सा के काव्य संग्रह "बालरंग" का विमोचन ॰॰॰


मेरे तृतीय काव्य संग्रह "बालरंग" का विमोचन १० जून को रायपुर में वरीष्ठ साहित्यकार व प्रधान संपादक 'हाईवे चैनल' श्री प्रभाकर चौबे जी, देशबंधु समाचार पत्र के स्थानीय संपादक श्री शशांक शर्मा जी, हाईवे चैनल के स्थानीय संपादक श्री अनिरुद्ध दुबे जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के पूर्व महासचिव श्री देवेन्द्र अग्रवाल जी, साहित्यकार श्री किशोर तारे जी एवं प्रतिष्ठित डॅा॰ सुरेश चिमनानी जी की विषेश रुप से उपस्थिती रही।

काव्य संग्रह बाल रंग के विमोचन के अवसर पर श्री देवेन्द्र अग्रवाल जी ने अपनी काव्य रचना भ्रष्टाचार का पाठ किया तथा उनके काव्य संग्रह सदभावना पर भी चर्चा की गई।

बहुत ही यादगार पल थे जिसे आप सब के मध्य बांटते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। शुभकामनायें ॰॰॰ विनोद बिस्सा

Wednesday, May 18, 2011

भूखी प्यासी चिड़िया


भूखी प्यासी चिड़िया

लगी है जब प्यास चिड़िया को

तब वह पानी की तलाश में

इधर उधर घूमती हुई

गई एक घर में

वहां पर पानी व रोटी रखी थी

रोटी पानी देखकर

वह बहुत खुश हुई

रोटी खाकर पानी पीकर

वह चिड़िया

उस सामने के घर में चली गई


__________ विनोद बिस्सा

Monday, May 9, 2011

बदलता मौसम ॰॰॰


बदलता मौसम ॰॰॰

दोपहर में पड़ती है

तेज गर्मी,

शाम को होती है

जोरों की वर्षा,

बाद में चलती हैं

तेज हवायें ॰॰॰

ऐसा बदलता है

रोज रोज का मौसम

कभी गर्मी,

कभी ठंडी ठंडी हवायें

चलती हैं।

लेखक – विनोद बिस्सा

Monday, February 7, 2011

आया बसंत का दिन.....

आया बसंत का दिन.....




आया बसंत का दिन
हल्की हल्की ठण्डी हवायें
चल रही है
बसंत के फूल खिले हुवे हैं
घर घर में
पीले पीले फूल खिले हैं
बसंत बहार में
बच्चे स्कूल जा रहे हैं
सुबह सुबह
पीले पीले कपड़े पहनकर
आज स्कूल में
पूजा हो रही हैं बसंत पंचमी कई
>>>>>>>> विनोद बिस्सा
समाचार पत्र "हाईवे चैनल" में दिनांक - 07-02-2011 को प्रकाशित

Saturday, December 25, 2010

सुबह सुबह ........


सुबह सुबह


सुबह सुबह का समय है
कुछ तो आज करना है
नया साल आने वाला है
कुछ तो नयापन का काम॰॰॰
करके दिखाना चाहिये
जिससे ऐसा लगे कि
कुछ तो हमने
नया साल में॰॰॰
नया काम करने का
अपने मन में नया
विचार लेकर कुछ नया
काम करने का मन में सोचा है
मन के मेरे विचार
आपके सोचे मन के विचार पूरे हो
नयी खुशियां मिले मन सदा खुश रहे
मनोकामना सब पूरी हो


......................... विनोद बिस्सा
समाचार पत्र "हाईवे चैनल" में दिनांक - 24-12-2010 को प्रकाशित

Friday, October 1, 2010

महात्मा गांधी का जन्म दिन



महात्मा गांधी का जन्म दिन


आज दो अक्टूबर है
आज के दिन
महात्मा गांधी का जन्म दिन है
हर वर्ष महात्मा गांधी का जन्म दिन
दो अक्टूबर को मनाया जाता है
देश विदेश सब जगह में
मेरे देश विदेश सब जगह
लोग यह कहते हैं
गांधी ने क्या किया
देश भारत को
गांधी नेहरु भगत सिंह सबने
मिलकर देश को आजाद किया
नशा ना करें शराब ना पीयें
का नारा दिया
एक धोती एक डंडा से
अपना पूरा जीवन गुजार दिया
देश विदेश में जाकर
अपने देश का
नाम ऊंचा किया

______ विनोद बिस्सा

Friday, August 13, 2010

आया सावन

आया सावन


बरसात हो रही है
महिलाओं की लाईन लगी हुई है
एवं बच्चे भी लाईन में है
मंदिर जाने के लिये
मंदिर में बहुत से लोग
पूजा करने के लिये


हाथ में पूजा की थाली
लेकर बच्चों के साथ
वहां पर हैं
बच्चे अपनी मां से
झूला झूलाने के लिये
जाने के लिये कह रहे हैं
मां कहती हैं
अभी रुक जाओ
पूजा करके चलेंगे
बच्चे कहते हैं ठीक है
बरसात रुक गई है
बच्चे एवं बच्चे के भाई बहन
मिल जुल कर झूला झूल रहे हैं
मां बच्चों को
झूला झूला रही है


विनोद बिस्सा
समाचार पत्र "हाईवे चैनल" में दिनांक - 13-08-2010 को प्रकाशित