Saturday, December 25, 2010

सुबह सुबह ........


सुबह सुबह


सुबह सुबह का समय है
कुछ तो आज करना है
नया साल आने वाला है
कुछ तो नयापन का काम॰॰॰
करके दिखाना चाहिये
जिससे ऐसा लगे कि
कुछ तो हमने
नया साल में॰॰॰
नया काम करने का
अपने मन में नया
विचार लेकर कुछ नया
काम करने का मन में सोचा है
मन के मेरे विचार
आपके सोचे मन के विचार पूरे हो
नयी खुशियां मिले मन सदा खुश रहे
मनोकामना सब पूरी हो


......................... विनोद बिस्सा
समाचार पत्र "हाईवे चैनल" में दिनांक - 24-12-2010 को प्रकाशित

Friday, October 1, 2010

महात्मा गांधी का जन्म दिन



महात्मा गांधी का जन्म दिन


आज दो अक्टूबर है
आज के दिन
महात्मा गांधी का जन्म दिन है
हर वर्ष महात्मा गांधी का जन्म दिन
दो अक्टूबर को मनाया जाता है
देश विदेश सब जगह में
मेरे देश विदेश सब जगह
लोग यह कहते हैं
गांधी ने क्या किया
देश भारत को
गांधी नेहरु भगत सिंह सबने
मिलकर देश को आजाद किया
नशा ना करें शराब ना पीयें
का नारा दिया
एक धोती एक डंडा से
अपना पूरा जीवन गुजार दिया
देश विदेश में जाकर
अपने देश का
नाम ऊंचा किया

______ विनोद बिस्सा

Friday, August 13, 2010

आया सावन

आया सावन


बरसात हो रही है
महिलाओं की लाईन लगी हुई है
एवं बच्चे भी लाईन में है
मंदिर जाने के लिये
मंदिर में बहुत से लोग
पूजा करने के लिये


हाथ में पूजा की थाली
लेकर बच्चों के साथ
वहां पर हैं
बच्चे अपनी मां से
झूला झूलाने के लिये
जाने के लिये कह रहे हैं
मां कहती हैं
अभी रुक जाओ
पूजा करके चलेंगे
बच्चे कहते हैं ठीक है
बरसात रुक गई है
बच्चे एवं बच्चे के भाई बहन
मिल जुल कर झूला झूल रहे हैं
मां बच्चों को
झूला झूला रही है


विनोद बिस्सा
समाचार पत्र "हाईवे चैनल" में दिनांक - 13-08-2010 को प्रकाशित

Thursday, July 8, 2010

पेड़ लगाऐं

पेड़ लगाऐं


अपने घर के आस पास
लगायें फूलों के पौधे
अलग अलग तरह के
फुल व पत्तेदार छोटे छोटे
पेड़ लगाकर हरियाली
बनायें रखें
पानी तो रोज गिरता है
बारिश का पानी डालने की
जरुरत नहीं है
देखते देखते
कुछ दिनों में यह पौधा
पेड़ का रुप लेगा
जब फूल आने लगेंगे
तब तरह तरह के
वह फूल पूजा में काम
आयेंगे आम का पेड़
केले का पेड़ तुलसी का पेड़
पीपल का पेड़ आंवले का पेड़
कोई भी पेड़ अपने घर में
छोटा छोटा पौधा लगायें
मनीप्लांट का पौधा लगाकर घर को
हरा भरा बनायें रखें
पेड़ लगाये ॰॰॰॰


विनोद बिस्सा

Sunday, April 11, 2010

हरा हरा आम का पेड़


हरा हरा आम
पेड़ में लगे हैं
कच्चे कच्चे आम
यह पेड़ पर लगे हुए
कच्चे कच्चे आम
हर कोई देख रहा है
यह कच्चे कच्चे आम
मांग रहा है
यह कच्चे कच्चे आम
हम दे रहे हैं
उसे यह आम
कितना खुश है
लेकर यह आम
लेखक - विनोद बिस्सा
हाईवे चैनल 09-04-2010

Wednesday, January 27, 2010

तिरंगा झण्डा




तिरंगा झण्डा

झण्डा उंचा रहे हमारा

उपर से केसरिया

सफेद और हरे रंग का

सफेद में

एक गोला बना है

चक्र का

मां ने हमे दिया है ।

हम जा रहे हैं,

अपने भाई के साथ स्कूल।

झण्डा हाथ में लेकर

हमारे घर से

फहराया गया

तिरंगा झण्डा

हमने अपना झण्डा

दिया है

हमारे भाई को

भाई के हाथ में है

तिरंगा झण्डा


विनोद बिस्सा