Thursday, July 8, 2010

पेड़ लगाऐं

पेड़ लगाऐं


अपने घर के आस पास
लगायें फूलों के पौधे
अलग अलग तरह के
फुल व पत्तेदार छोटे छोटे
पेड़ लगाकर हरियाली
बनायें रखें
पानी तो रोज गिरता है
बारिश का पानी डालने की
जरुरत नहीं है
देखते देखते
कुछ दिनों में यह पौधा
पेड़ का रुप लेगा
जब फूल आने लगेंगे
तब तरह तरह के
वह फूल पूजा में काम
आयेंगे आम का पेड़
केले का पेड़ तुलसी का पेड़
पीपल का पेड़ आंवले का पेड़
कोई भी पेड़ अपने घर में
छोटा छोटा पौधा लगायें
मनीप्लांट का पौधा लगाकर घर को
हरा भरा बनायें रखें
पेड़ लगाये ॰॰॰॰


विनोद बिस्सा

5 comments:

seema gupta said...

" पेड़ लगाये "बहुत प्यारी सी कविता से सुन्दर संदेश
regards

आचार्य उदय said...

सुन्दर रचना।

Anonymous said...

pyari si kavita...really nice..
waise bhi aaj kal k maahol me to har kisi ko kam se kam ek ped to lagana hi chahiye...


mere naye blog par aapka sawagat hai..apna comment dena mat bhooliyega...

http://asilentsilence.blogspot.com/

Dimple Maheshwari said...

आपकी टिपण्णी के लिए आपका आभार ...अच्छी कविता हैं...बहुत अच्छी .nnnnek kaam

Amit K Sagar said...

एक जरूरतमंद सी प्यारी रचना.