
तिरंगा झण्डा
झण्डा उंचा रहे हमारा
उपर से केसरिया
सफेद और हरे रंग का
सफेद में
एक गोला बना है
चक्र का
मां ने हमे दिया है ।
हम जा रहे हैं,
अपने भाई के साथ स्कूल।
झण्डा हाथ में लेकर
हमारे घर से
फहराया गया
तिरंगा झण्डा
हमने अपना झण्डा
दिया है
हमारे भाई को
भाई के हाथ में है
तिरंगा झण्डा
विनोद बिस्सा
4 comments:
सुन्दर बाल कविता
सरल मन कों छू लेने वाली सरल कविता. जिसमे देशभक्ति का रंग मिला है.
सरलतम और सुन्दरतम कविता
nice blog,sir!
regards,
Post a Comment