भूखी प्यासी चिड़िया

लगी है जब प्यास चिड़िया को
तब वह पानी की तलाश में
इधर उधर घूमती हुई
गई एक घर में
वहां पर पानी व रोटी रखी थी
रोटी पानी देखकर
वह बहुत खुश हुई
रोटी खाकर पानी पीकर
वह चिड़िया
उस सामने के घर में चली गई
__________ विनोद बिस्सा
दोपहर में पड़ती है
तेज गर्मी,
शाम को होती है
जोरों की वर्षा,
बाद में चलती हैं
तेज हवायें ॰॰॰
ऐसा बदलता है
रोज रोज का मौसम
कभी गर्मी,
कभी ठंडी ठंडी हवायें
चलती हैं।