
चुनाव में महिलाऐं
जब हुई तैयारी
शुरु चुनाव की
तब महिलाऐं
उतरी जंग में
हर तरफ से
महिलाऐं हैं तैयार
चुनाव की जंग
जीतने को
मजबूत इरादों के साथ
कूदी हैं चुनाव की जंग में
मिला जब टिकिट
तब उतरी जंग में
कुछ हार गईं
यही तो है
चुनावी जंग का खेल
फिर तो भाग्य
अपना अपना है
...... विनोद बिस्सा