आज है बाल दिवस
आज के दिन
चाचा नेहरु का
जन्म दिन
बाल दिवस के रुप में
मनाया जाता है
आज है बच्चों की
खुशी का दिन
आज सब बच्चे
मिलकर फूलों के वृक्ष लगायें
गुलाब लाल, सफेद, पीला
गुलाबी रंग का वृक्ष लगायें
अपने अपने घरों में
फूल पूजा में भी काम आयेंगे
सच्चे मन से हर बात को महसूस कर जब हम कुछ लिखते हैं तो वह कविता बन जाती है ,
ऒर जिस दिन हम अपनी कविताऒं से लोगो का मन जीतने में सफल हो जाते है ,
लेखनी सफल हो जाती है। आप मेरे साथ काव्य यात्रा के सहयोगी बन अपने लेखन को आगे बढायें॰॰॰॰॰॰॰॰॰
हार्दिक शुभकामनाऐं॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰