
फूलों का मौसम आया
~~~~~~~~~~~~~~~~~
फूलों का मौसम आया
फूलों का मौसम आया
गुलाबी मौसम आया
खिले हुए है फूल
देखो तरह तरह के
रंग बिरंगे.........
तरह तरह के फूल
इन फूलों में हैं....
लाल पीले सफेद गुलाबी फूल
कितने सुंदर दिखते हैं....
यह तरह तरह के फूल
रोज इक बार इन फूलों में
डालो पानी समय समय पर खाद
तब देखो कितने अच्छे
दिखते और खिलते हैं यह फूल
मंदिर में भगवान को
चढ़ते यह फूल..........................