Saturday, November 14, 2009

बाल दिवस


बाल दिवस


आज है बाल दिवस
आज के दिन
चाचा नेहरु का
जन्म दिन
बाल दिवस के रुप में
मनाया जाता है
आज है बच्चों की
खुशी का दिन
आज सब बच्चे
मिलकर फूलों के वृक्ष लगायें
गुलाब लाल, सफेद, पीला
गुलाबी रंग का वृक्ष लगायें
अपने अपने घरों में
फूल पूजा में भी काम आयेंगे



॰॰॰॰॰॰॰ विनोद बिस्सा

No comments: