Sunday, October 18, 2009

आई दिपावली


आई दिपावली
हर मकान में
रंग पुताई हो रही है
दीपावली पर्व आ रहा है
सब लोग तैयारी कर रहे हैं
दीपावली की
कुछ घरों में
पुताई हो गई है
हर घर नया सा
दिख रहा है
घरों में बिजली की
लाईट लगी है
जग-मग जग-मग
लाईट जल रही है
मीट्टी का दिया जल रहा है
घर वाले रंगोली बना रहे हैं
कुछ बच्चे पटाखा
फुलझड़ी जला रहे हैं


No comments: