Saturday, December 19, 2009

चुनाव में महिलाऐं


चुनाव में महिलाऐं

जब हुई तैयारी

शुरु चुनाव की

तब महिलाऐं

उतरी जंग में

हर तरफ से

महिलाऐं हैं तैयार

चुनाव की जंग

जीतने को

मजबूत इरादों के साथ

कूदी हैं चुनाव की जंग में

मिला जब टिकिट

तब उतरी जंग में

कुछ हार गईं

यही तो है

चुनावी जंग का खेल

फिर तो भाग्य

अपना अपना है



...... विनोद बिस्सा

1 comment:

36solutions said...

बहुत सुन्‍दर कविता.


जीतें हर जंग यही है शुभकामनांए

भारत की महिलायें.