शिव मंदिर
एक ऐसा शिव जी का मंदिर है
चारों तरफ से खुला हुआ है
बेलपत्ती के पेड़ नीचे
शिव जी का मंदिर है
सावन में जब हवा चलती है
तब बेलपत्ती कुछ जमीन पर गिरती है
कुछ शिव जी के उपर गिरती है
जब बारिश का पानी गिरता है
कुछ जमीन में और कुछ
शिव जी के उपर गिरता है
सावन में लोगों की भीड़ लगी रहती है
सब लोग वहां पूजा करने के लिये आते हैं
वहां पर मेले जैसा आनन्द लगता है
वहां पर एक महिना बहुत आनन्द है
शिव जी का मंदिर
रंग बिरंगी लाईटों से सजा हुआ है
शिव जी को बेलपत्ती, फूलों से सजाया हुआ है
बच्चों का झूला लगा हुआ है
बच्चे महिलायें सब
झूले का आनन्द ले रहे हैं
No comments:
Post a Comment