Sunday, July 26, 2009


शिव मंदिर


एक ऐसा शिव जी का मंदिर है
चारों तरफ से खुला हुआ है
बेलपत्ती के पेड़ नीचे
शिव जी का मंदिर है
सावन में जब हवा चलती है
तब बेलपत्ती कुछ जमीन पर गिरती है
कुछ शिव जी के उपर गिरती है
जब बारिश का पानी गिरता है
कुछ जमीन में और कुछ
शिव जी के उपर गिरता है
सावन में लोगों की भीड़ लगी रहती है
सब लोग वहां पूजा करने के लिये आते हैं
वहां पर मेले जैसा आनन्द लगता है
वहां पर एक महिना बहुत आनन्द है
शिव जी का मंदिर
रंग बिरंगी लाईटों से सजा हुआ है
शिव जी को बेलपत्ती, फूलों से सजाया हुआ है
बच्चों का झूला लगा हुआ है
बच्चे महिलायें सब
झूले का आनन्द ले रहे हैं

No comments: