Friday, January 2, 2009

॰॰॰॰"गमले का फूल"॰॰॰॰


॰॰॰॰"गमले का फूल"॰॰॰॰


चढ़ जाऒ सीढ़ीयां

भले ही गिर जाऒ

गिरकर उठना ही

जिंदगी है

गिरकर डर जाना

पिछड़ना है

कोशिश करो

आगे बढ़ो

गमले लगा फूल

तभी हाथ आयेगा

हम देखे तों

रंगीन गमले

होटलों व घरों के

जिसमे तरह तरह के

फूल मनीप्लांट

सभी अपनी तरह

बढ़ना सिखा रहे हैं..

No comments: